Money Konnect

Episode 7 - संत कबीर के दोहों के माध्यम से निवेश की सीख

September 30, 2020 Edelweiss Mutual Fund Podcast Season 1 Episode 7
Money Konnect
Episode 7 - संत कबीर के दोहों के माध्यम से निवेश की सीख
Show Notes

इस एडिलवाइस म्यूच्यूअल फंड के मनी कनेक्ट पॉडकास्ट में हम सीखेंगे की निवेश में की गयी गलतियों से कैसे बचें| राधिका गुप्ताजी और विनायक सप्रेजी इस विषय पर चर्चा करेंगे|

इन्वेस्टमेंट और इन्वेस्टर के स्वभाव में बहुत गहरा रिश्ता होता है। चलिए आज इस रिश्ते को समझते हैं। अक्सर इन्वेस्टर्स छोटी छोटी गलतियां करते हैं जिनका उनके इन्वेस्टमेंटस पर काफी गहरा असर पड़ता है। इनमें से काफी गलतियां हम आसानी से सुधार सकते हैं। तो चलिए, समझते हैं की ये गलतियां क्या होती हैं और इनको हम कैसे सुधार सकते हैं।

विशेष सीख

१) हर्ड मेंटालिटी अथवा भेड चाल बहुत आम गलती है । इन्वेस्टर्स दूसरों की बातों में आ कर निवेश का निर्ण्ये लेते हैं। लेकिन, दूसरों के जैसे इन्वेस्ट करने के बजाए इन्वेस्टर्स को खुद जानकारी ले कर अपने फाइनेंशिल प्लैन के अनुसार इन्वेस्ट करना चाहिए। 

२) अक्सर लोग अंरेयलिस्टिक रिटर्न पाने के चक्कर में आ जाते हैं और पैसा गवा देते हैं । इन्वेस्टर्स को अपने एडवाइसर्स की बात माननी चाहिए और धैर्य और अनुशासन से निवेश करना चाहिए। 

३) इन्वेस्टर्स अक्सर लिक्विडिटी और कैश का महत्व नहीं जान पाते हैं और कंटिन्जिन्सी प्लैंनिंग नहीं करते हैं । यह बहुत महत्त्व होता है । 

४) इन्वेस्टर्स कभी भूल जाते हैं की देर हे दुर्घटना है । हमें निवेश करने में देरी नहीं करनी चाहिए। 

ऐसे अनेक दिलचस्प पॉडकास्ट आप एडलवाइस म्यूच्यूअल फण्ड के मनी कनेक्ट पॉडकास्ट पर सुन सकते हैं। यह पॉडकास्ट एडलवाइस म्यूच्यूअल फण्ड के वेबसाइट, स्पॉटीफाई, एप्पल पॉडकास्ट और गूगल पॉडकास्ट पर उपलब्ध है। हमें आशा है की यह पॉडकास्ट आपको दिलचस्प लगा।